अफगानिस्तान में दो दशक के बाद फिर से तालिबान की हुकूमत आते ही वहां के लोगों में खौफ का माहौल है. रविवार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का विमान कुल 168 यात्रियों को लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा. जिन लोगों को रेस्क्यू किया गया, उनमें अफगानिस्तान के एक सिख सांसद के साथ कुछ और नेता भी शामिल हैं.
अफगानिस्तान के सांसद नरेंद्र सिंह खालसा भी उन अफगानी नागरिकों में एक हैं. जिन्हें 168 लोगों के साथ रविवार को भारत लाया गया है. काबुल से भारतीय वायुसेना के विमान में सवार होकर आए अफगानी सांसद नरेंद्र सिंह खालसा हिंदुस्तान की सरजमीं पर उतरते ही अपने आंसू रोक नहीं पाए. नरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि मुझे रोना आ रहा है… जो भी कुछ 20 सालों में बना था अब सब खत्म हो गया है. सब जीरो हो गया.
बता दें कि अब तक काबुल से लगभग 300 नागिरकों को वापस लाया जा चुका है. भारत इस समय ताजिकिस्तान और कतर के रास्ते से अपने नागिरकों को एयरलिफ्ट कर रहा है.