देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए केसों की संख्या तीन लाख से नीचे रही लेकिन मौतों की बढ़ती संख्या सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को देश में रिकॉर्ड 4529 मरीजों की मौत हुई और 2 लाख 67 हजार 334 नए केस दर्ज किए गए.
कोरोना से एक दिन में मौतों की ये संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है. इससे पहले दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा 4,468 मरीजों की मौत अमेरिका में 12 जनवरी को हुई थी.
यह भी पढ़ें | अदार पूनावाला ने देश में वैक्सीन की कमी को लेकर दी सफाई, जानें क्या कहा
हालांकि इसी 24 घंटे में 3 लाख 89 हजार 851 लोगों ने कोरोना को मात देने में भी सफलता हासिल की है. देश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या दो करोड़ 54 लाख 96 हजार 330 हो गई है जबकि अब तक कुल 2 लाख 83 हजार 248 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.
फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 32 लाख 26 हजार 719 है. वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक 18 करोड़ 58 लाख 9 हजार 302 को डोज दिए जा चुके हैं.
मंगलवार को 13 लाख 12 हजार 155 टीके लगाए गए. देश में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 85 फीसदी से ज्यादा हो गया है.
यह भी पढ़ें | कोरोना के इलाज से रेमडेसिविर के प्रभाव के कोई सबूत नहीं: डॉ. डीएस राणा