School-college reopen: दिल्ली (Delhi) में 29 नवंबर से एक बार फिर सभी स्कूल- कॉलेज खुल जाएंगे. साथ ही दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों को दी जा रही वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी 29 नवंबर से ही खत्म हो जाएगी, यानी सरकारी कर्मचारियों को अब दफ्तर जाकर काम करना होगा. पॉल्यूशन (Pollution) लेवल में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार (Delhi Government) में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal का ऐलान, पार्टी पंजाब में कांग्रेस-BJP से पहले करेगी CM उम्मीदवार के नाम की घोषणा
पॉल्यूशन की समस्याओं पर रिव्यू बैठक करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोपाल राय ने बताया कि, पिछले तीन दिनों में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार सुधर रही है, और अब इसका लेवल दिवाली से पहले वाली स्टेज पर आ गया है. साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है.
हालांकि, 3 दिसंबर तक ट्रकों की एंट्री पर रोक जारी रहेगी. लेकिन सीएनजी और ई-वाहनों को इससे छूट दी गई है. बता दें कि दिवाली के बाद से ही दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप के बाद केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूल- कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया था.