कोरोना वायरस (Delhi Covid) के चलते बंद पड़े दिल्ली के स्कूल अब खुलने जा रहे हैं. इसके मद्देनजर बुद्धवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में में एक नवंबर से राजधानी के सभी कक्षाओं के प्राइवेट व सरकारी स्कूल खोल (Delhi School) की अनुमति दे दी गई है. हालांकि, इस आदेश में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
जिसके मुताबिक, क्लास में 50 फीसदी से ज्यादा बच्चे ना बुलाए जाएं. स्कूल के सभी स्टॉफ को टीका लगा होना चाहिए. अगर जिसे ना लगा हो वो जल्द-जल्द लगवाए. इसके अलावा ऑनलाइन क्लास भी चलेगी. किसी भी पेरेंट्स को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा.
इसी के साथ इस बैठक में दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा करने की अनुमति भी दे दी गई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (manish sisodia) ने कहा कि कोरोना के हालात इस वक्त काबू में हैं. चिंता की बात नहीं, लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। सिसोदिया ने कहा कि छठ पूजा (Chhat puja) के सार्वजनिक आयोजन को मंजूरी भी मिल गई है.