Capt Amarinder Singh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह BJP में नहीं जा रहे हैं, लेकिन अब वो कांग्रेस में भी नहीं रहेंगे. NDTV से बातचीत में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनका बहुत अपमान हो चुका है, अब ये अपमान सहन नहीं होता. आपको बता दें कि सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनाए जाने और उससे पहले हुए पूरे घटनाक्रम से कैप्टन बहुत आहत हैं और इसीलिए उन्होंने 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें: Kapil Sibal के घर के बाहर प्रदर्शन को 'गुंडागर्दी' कहा आनंद शर्मा ने, सोनिया से एक्शन की मांग
मीडिया से बातचीत में अमरिंदर सिंह ने कहा कि 50 साल कांग्रेस को देने के बाद भी मेरी विश्वसनीयता पर संदेह किया जा रहा है, जो असहनीय है. खबर है कि कांग्रेस ने कैप्टन से अंबिका सोनी (Ambika Soni) और कमलनाथ (Kamalnath) के जरिए संपर्क करने की कोशिश की है लेकिन उन्होंने सोनिया गांधी के साथ किसी भी तरह की बैठक से इनकार कर दिया है. वहीं बुधवार को अमित शाह से मिलने के बाद गुरुवार को कैप्टन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की.