Captain Amarinder Singh on Harish Rawat:कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेता हरीश रावत की नाराजगी वाले ट्वीट्स पर चुटकी ली है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अब पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा है कि 'आप जो बोएंगे वही काटेंगे! आपको भविष्य की कोशिशों के लिए शुभकामनाएं (अगर है तो हरीश रावत जी)'.
आपको बता दें कि कैप्टन से जब पंजाब का सीएम पद लिया गया था तब हरीश रावत ही पंजाब कांग्रेस के प्रभारी थे. उन्होंने पार्टी छोड़ते हुए हरीश रावत पर कई इलजाम लगाए थे और उनको भी इसका जिम्मेदार बताया था.
Harish Rawat का कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना, कहा- उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं
दरअसल बुधवार को ही उत्तराखंड चुनाव से पहले हरीश रावत (Harish Rawat) ने कांग्रेस (Congress) आलाकमान से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कई ट्वीट्स किए. इनमें रावत ने लिखा कि - 'चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है.' अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा- "सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं. जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं. मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!"
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने रावत के इन ट्वीट्स पर तंज कसते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.