PMO में सलाहकार के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे IAS अधिकारी अमरजीत सिन्हा (Amarjeet Sinha) ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 1983 बैच के अधिकारी सिन्हा को इसी साल फरवरी में प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल दो साल के लिए था. इस पद पर रहते हुए वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स संभाल रहे थे और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और मनरेगा जैसी योजनाओं से जुड़ी कार्यप्रणाली का वो हिस्सा रहे थे.
साल 2019 में ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव के पद से रिटायर हुए सिन्हा मूल रूप से बिहार कैडर के अधिकारी थे. छात्र के रूप में उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में टॉप किया था और ऑक्सफोर्ड कैंब्रिज सोसायटी स्कॉलरशिप पाई थी. PMO से इस साल ये दूसरा हाई-प्रोफाइल इस्तीफा है. इस से पहले मार्च में प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य सचिव पीके सिन्हा ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था.