भारत और रूस में के बीच हुए अरबों डॉलर के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के सौदे को लेकर अमेरिका खफा हो गया है. अमेरिकी कांग्रेस से जुड़ी एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गयी है कि रूस में बने एस-400 वायु रक्षा प्रणाली खरीदने के लिए अरबों डॉलर के भारत के सौदे को लेकर अमेरिका उस पर पाबंदियां लगा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक सौदे के कारण अमेरिका काउंटरिंग अमेरिकाज एडवरसरीज थ्रू सैंक्संस एक्ट के तहत भारत पर पाबंदियां लगा सकता है. वैसे सीआरएस की रिपोर्ट अमेरिकी कांग्रेस की आधिकारिक रिपोर्ट नहीं होती और न ही उसमें सांसदों के विचार की झलक मिलती है. हालांकि कुछ समय पहले ही अमेरिका ने एस-400 सिस्टम खरीदने वाले तुर्की पर भी प्रतिबंध लगा दिए हैं.