अमेरिकी गायक टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) सोशल नेटवर्किंग साइट् Twitter पर सबसे प्रभावशाली शख्स हैं. कंज्यूमर इंटेलिजेंस कंपनी ब्रैंडवॉच द्वारा रिचर्स के आधार पर तैयार की गई सालाना सूची में टेलर को पहला स्थान मिला है. इस लिस्ट में दूसरे सबसे प्रभावशाली शख्स के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को जगह मिली है.
इस लिस्ट में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम भी शामिल है. दिलचस्प ये है कि इस लिस्ट में सचिन ने अमेरिकी एक्टर ड्वेन जॉनसन, लियोनार्डो डि कैप्रियो और अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा समेत कई मशहूर हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि सचिन लगातार कमजोर वर्ग के लिए आवाज उठाते रहे हैं. लिहाजा उन्हें इस लिस्ट में 35वां स्थान मिला है. इस लिस्ट में 61 फीसदी पुरुष हैं जबकि 39 फीसदी महिलाएं हैं. वहीं इस लिस्ट में 67 फीसदी लोग अमेरिका से हैं वहीं 13 फीसदी लोग ब्राजील से है.