कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने देश की चिंता बढ़ा दी है. बुधवार सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक अब देश में इस नए वेरिएंट से कुल 213 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने वैक्सीनेशन की धीमी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा है कि देश में अभी भी हमारी अधिकांश आबादी को टीका नहीं लगा है. ऐसे में बूस्टर डोज (booster dose) कब लगेगी?
राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. जिसमें बताया गया है कि 31 दिसंबर तक देश के 42 फीसदी लोगों का ही वैक्सीनेशन हो सकेगा. इसके अलावा उसमें वैक्सीनेशन के कुछ आंकड़े भी दिए गए हैं. ?
ये भी पढ़ें: Omicron लाएगी कोरोना की तीसरी लहर! फरवरी में मामले पीक पर होने की आशंका