प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शाम 4 बजे एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी शामिल होंगे. बैठक का एजेंडा क्या होगा ये अभी साफ नहीं है लेकिन जानकारी मिल रही है कि इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में देश की सुरक्षा से जुड़े कई बड़े अधिकारी भी हिस्सा लेंगे. जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एयरफोर्स बेस पर हुए ड्रोन अटैक को लेकर भी इसमें चर्चा हो सकती है.
बता दें कि मौजूदा वक्त में भारत सरकार का उद्देश्य है कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र का आगाज हो, परिसीमन पूरा होने के साथ ही चुनाव करवा दिए जाएं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी मुद्दे पर गुपकार दल के नेताओं के साथ बैठक की थी. हालांकि बैठक के बाद ही जम्मू कश्मीर में अचानक आतंकी गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है.