कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की किताब में हिंदुत्व की तुलना बोको हरम और ISIS से करने पर बवाल मचा है. अब इसे लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhu) ने इशारों इशारों में बयान दिया है. शुक्रवार को राहुल ने हिंदू धर्म और हिंदुत्व (Rahul On Hindutva) का फर्क समझाया. उन्होंने कहा कि, हिंदू धर्म और हिंदुत्व में फर्क है, क्योंकि अगर फर्क नहीं होता तो नाम ही एक होता। हिंदुत्व को हिंदू की जरूरत नहीं होती या हिंदू को हिंदुत्व की जरूरत नहीं होती.
इस दौरान राहुल ने पार्टी की विचारधारा और सोच को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि, हिंदुस्तान में दो विचारधाराएं हैं, एक कांग्रेस पार्टी की और एक RSS की. आज के हिन्दुस्तान में बीजेपी और RSS ने नफरत फैला दी है और कांग्रेस की विचारधारा जोड़ने, भाईचारे और प्यार की. राहुल आगे बोले कि, आज विचारधारा की लड़ाई सबसे अहम है. हमारी विचारधारा को पूरे हिंदुस्तान में फैलाना है. हमें इसे अपने संगठन में गहरा करना होगा.
ये भी पढ़ें| 'RSS का हिंदुत्व ISIS जैसा...', खुर्शीद के सपोर्ट में उतरे पवन खेड़ा तो आजाद ने कहा अतिश्योक्ति