West Bengal: भारत में कारोबारियों को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में वित्त मंत्री अमित मित्रा (Finance Minister, Amit Mitra) ने बड़ा दावा किया है. एक स्टडी के हवाले से मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि साल 2014 से 2020 के बीच PM मोदी (Prime Minister Modi) के कार्यकाल में 35 हजार बड़े कारोबारियों (Businessmen) ने देश छोड़ा है. उन्होंने कहा कि पलायन के मामले में भारत दुनियाभर में पहले स्थान पर है. Morgan Stanley study के मुताबिक 2014 से 2018 के बीच करीब 23 हजार सबसे ज्यादा कमाई वाले उद्यमियों ने देश छोड़ा है. AfrAsia Bank के मुताबिक साल 2019 में 7000 उद्यमी भारत छोड़कर विदेश चले गए, जो कि दुनिया में सबसे खराब है. ममता सरकार में मंत्री अमित मित्रा ने GWM Review के हवाले से बताया कि साल 2020 में 5000 कारोबारियों ने देश छोड़ा है.
यह भी पढ़ें: Baba Ramdev: 'पेट्रोल 30 रुपये प्रति लीटर' वाला ट्वीट रामदेव ने किया डिलीट, लोगों ने जमकर की खिंचाई
अब पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि इस मुद्दे पर PM मोदी को संसद में श्वेत पत्र लाना चाहिए. ममता के मंत्री ने सवाल पूछा है कि, 'क्या यह डर के माहौल की वजह से हुआ है'.