Amit Shah on Mon, Nagaland: नगालैंड फायरिंग पर अमित शाह ने सोमवार को संसद में बयान दिया. लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि गलत पहचान की वजह से यह घटना हुई. शाह बोले कि घटना पर सेना ने भी अफसोस जताया है, इसकी उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.
आपको बता दें कि म्यांमार की सीमा से सटे नगालैंड के मोन (Mon, Nagaland) जिले में उग्रवादी समझ कर सेना ने शनिवार शाम को गोलीबारी की जिसमें कम से कम 14 आम नागरिकों की मौत हो गई, जबकि गुस्साए ग्रामीणों की हिंसा में एक सैनिक की मौत हुई है.
नगालैंड पुलिस (Nagaland Police) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए नागरिकों पर गोलीबारी के सिलसिले में भारतीय सेना (Indian Army) के 21 स्पेशल पैरा फोर्स की टुकड़ी के खिलाफ केस भी दर्ज किया है.