शनिवार को तीन दिवसीय दौर पर जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir,) आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रदेश का पूरा रोडमैप (Roadmap) बताया. उन्होंने साफ कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन होगा, चुनाव भी होगा और राज्य का दर्जा भी वापस मिलेगा. शाह ने बताया केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने की जमीन तैयार करने का काम तेजी से किया जा रहा है. यूथ क्लबों के सदस्यों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि अब अनुच्छेद 370 को रद्द करना "अपरिवर्तनीय" है. शाह बोले कि पहले प्रदेश के युवाओं पर जहां आतंक का साया था, वहीं अब कश्मीरी युवा बदलाव की बात कर रहे हैं. शिक्षा, कौशल विकास, खेल और पर्यटन से जुड़ रहे हैं.
इसके अलावा मुफ्ती परिवार का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में महीनों तक कर्फ्यू लगा रहा और इंटरनेट सेवा बंद रही. जिले लेकर बहुत आलोचना भी हुई. इसका मैं जवाब दूंगा लेकिन 70 साल तक, यहां शासन करनेवाले तीन परिवारों के पास क्या इसका जवाब है कि कश्मीर में 40,000 लोग क्यों मारे गए?