आजाद हिंदुस्तान के पहले गृह मंत्री (First Home Minister of India) और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक (National Icon of Unity) सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Patel) की जयंती के मौके पर आज पूरे देश में एकता दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुजरात के केवड़िया में Statue of Unity पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. केवड़िया (Kevdia, Gujarat) पहुंचने से पहले शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा- सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है. सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया.
आपको बता दें कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान अमित शाह के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.