केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के पहले दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर Srinagar में हाई लेवल बैठक की. ये मीटिंग चार घंटे तक चली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान गृह मंत्री ने सभी सिक्योरिटी फोर्सेज को साफ संदेश दिया कि वे समन्वय और मिलकर काम करें और घाटी से आतंकवाद का सफाया करें.
इसके बाद जम्मू-कश्मीर के यूथ क्लब को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ढाई साल पहले पत्थरबाजी की खबरें सामने आती थीं. लेकिन अब कश्मीर की शांति में कोई भी खलल नहीं डाल सकता. आज का युवा विकास की बात करता है और कोई भी परिवर्तन युवाओं की सहभागिता के बगैर संभव ही नहीं है.
बता दें कि धारा 370 हटने के बाद पहली बार गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) तीन दिवसीय दौर पर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) आए हैं. शनिवार को उन्होंने अपने दौरे की शुरूआत श्रीनगर में शहीद जवान परवेज अहमद दार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देकर की थी. साथ ही शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें| 3 दिवसीय दौर पर J&K पहुंचे गृहमंत्री शाह ने की हाई लेवल मीटिंग, शहीद के घर जाकर दी श्रद्धांजलि