जम्मू-कश्मीर (Jammu & kashmir) में टारगेट किलिंग और बढ़ते आतंकवाद पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) ने पाकिस्तान (Pakistan) को अब खुली चेतावनी दे दी है. गुरुवार को गोवा (Goa) में एक कार्यक्रम अमित शाह ने कहा कि सीमा पार से आतंकी हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. पाकिस्तान अगर बाज नहीं आया तो फिर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical strike) कर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. शाह बोले कि एक वो युग था जब बातों से बात होती थी और फिर एक युग आया कि जैसा सामने से सवाल आएगा, वैसा ही जवाब दिया जाएगा.
Global Hunger Index: भारत पिछड़कर 101वें स्थान पर पहुंचा, पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे
शाह ने कहा कि पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत ने दुनिया को बता दिया कि भारत की सीमाओं से छेड़खानी करना इतना आसान नहीं है. गृहमंत्री ने कहा, जो घाटी में घुसकर अल्पसंख्यकों की हत्या कर रहे हैं, बाज आ जाएं. हमने पलटवार किया तो संभलने का मौका नहीं मिलेगा.
शाह के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान के जवाब में पाकिस्तान ने भी पलटवार किया. बृहस्पतिवार को पाक ने खुद को शांति पसंद करने वाला देश बताया. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शाह के बयान को उकसाने वाला बताते हुए कहा कि वह इस तरह की धमकी से डरता नहीं.