Amritsar: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में शनिवार को गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का मामला सामने आया है. नतीजा यह हुआ कि पवित्र स्थल में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई. दरबार साहिब में जिस जगह शख्स घुसा वहां पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश है. यहीं संगत माथा भी टेकती है. पीतल का जंगला फांदकर स्वर्ण मंदिर के इस हिस्से में शख्स घुस आया था. SGPC पदाधिकारियों का कहना है कि मंदिर में मौजूद लोगों ने ही युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी युवक उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में ठंड का सितम शुरू, 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है तापमान
बता दें इससे पहले स्वर्ण मंदिर के सरोवर में कथित तौर पर पवित्र गुटखा यानी गुरबानी की एक पुस्तिका के फेंकने का एक व्यक्ति पर आरोप लगा था. बुधवार को उसे गिरफ्तार किया गया.