वैक्सीनेशन की किल्लत से जूझ रहे देश के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है. नागपुर के एक एक्टिविस्ट को RTI के जरिए जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार ने टीकों की खरीद के लिए 35 हजार करोड़ की बजटीय राशि का सिर्फ 12.82% फीसदी ही अबतक खर्च किया है. यानि 35 हजार करोड़ में से अबतक सिर्फ 4,488.75 करोड़ रुपये का ही टीका खरीदा गया है. बजट का 87 फीसदी पैसा अबतक खर्च ही नहीं हुआ है. एक्टिविस्ट मोहनीश जबलपुरे की आरटीआई के जवाब में सरकार ने ये जानकारी दी. बताया गया कि ये पैसा ...
- सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड की 21 करोड़ डोज
- भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 7.5 करोड़ डोज
की खरीद के लिए जारी किया गया है. इससे पहले स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 3 मई को एक बयान जारी कर कहा गया था कि
- सरकार ने वैक्सीन के लिए 2520 करोड़ रुपये का भुगतान किया है
- इससे मई, जून और जुलाई में वैक्सीन डोज़ की खरीद का पैसा दिया गया
- सीरम इंस्टीट्यूट को 1,732.50 करोड़, भारत बायोटेक को 787.50 करोड़ का भुगतान किया गया.
आपको बता दें कि केंद्र की वैक्सीन पॉलिसी लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है. विपक्षी दल सरकार से सवाल करते रहे हैं कि 35 हजार करोड़ की बजटीय राशि का इस्तेमाल सबको फ्री टीका लगाए जाने के लिए क्यों नहीं किया जा रहा है.