कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) की ओर से पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किए जाने के बाद उठा हंगामा शांत ही नहीं हो रहा है. बुधवार को उनके घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की थी. जिसे पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने गुंडागर्दी करार दिया है. उन्होंने बकायदा ट्वीट करके अपनी नाराजगी जताई है. इसके साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है.
ये भी पढ़ें: Azad letter: सिब्बल के बाद आज़ाद ने लिखा सोनिया गांधी को पत्र, CWC बैठक बुलाने की मांग
आनंद शर्मा ने ट्वीट करके कहा कि कपिल सिब्बल के घर पर हमले और गुंडागर्दी की खबर सुनकर स्तब्ध और निराश हूं. यह निंदनीय कार्रवाई पार्टी को बदनाम करती है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जिम्मेदार लोगों की पहचान की जानी चाहिए. उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा, 'कांग्रेस का अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखने का इतिहास रहा है. शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि मतभिन्नता लोकतंत्र का हिस्सा है. असहिष्णुता और हिंसा कांग्रेस के मूल्यों और संस्कृति से अलग है.
बता दें कि बुधवार को सिब्बल के आवास के बाहर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती ले रखी थी जिस पर 'गेट वेल सून सिब्बल' यानि सिब्बल आप जल्द स्वस्थ हों लिखा हुआ था. उन्होंने 'गद्दारों को पार्टी से बाहर निकालो' के नारे भी लगाए.