Ananya Panday interrogation: मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन एक्ट्रेस अनन्या पांडे से NCB ने पूछताछ की. अनन्या दोपहर करीब सवा 2 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंची थीं और लगभग 6 बजकर 20 मिनट पर अपने पापा चंकि पांडे के साथ वहां से बाहर निकलीं. गुरुवार और शुक्रवार को ही उनसे करीबन 6 घंटे की पूछताछ की जा चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को उनसे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने ही अपने केबिन में पूछताछ की. उन्हें सोमवार को फिर से बुलाया गया है.
खबरों के मुताबिक इस केस में अरेस्ट हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ एक दो साल पुराने व्हाट्सएप चैट में कथित तौर पर दोनों ड्रग्स की बात कर रहे थे, ऐसा NCB का दावा है. इसीलिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अनन्या पांडे से पूछताछ कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या ने पूछताछ में किसी तरह का ड्रग्स लेने या उसे ऐरेंज करने की बात से साफ इनकार किया है.
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार सुबह NCB ने अनन्या पांडे का मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किया था और उन्हें पूछताछ के लिए समन किया था. इस केस में शाहरुख के बेटे आर्यन खान फिलहाल जेल में हैं, उन्हें 2 अक्टूबर को NCB ने हिरासत में लिया था. उनकी बेल एप्लीकेशन बुधवार को चौथी बार स्पेशल NDPS कोर्ट ने रिजेक्ट की थी.
ये भी पढ़ें: Bihar में महागठबंधन में टूट, कांग्रेस ने 2024 के चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान