NCB questions Ananya Pande : मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस की जांच के सिलसिले में गुरुवार को एक्ट्रेस अनन्या पांडे से NCB ने करीबन 2 घंटे तक पूछताछ की. दोपहर बाद अनन्या अपने पापा चंकी पांडे के साथ NCB दफ्तर पहुंची थीं. खबरों के मुताबिक एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने खुद उनसे पूछताछ की, उनके साथ कुछ महिला अफसर भी मौजूद थीं. NCB ने अनन्या को फिर से पूछताछ के लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे बुलाया है.
इससे पहले NCB की टीम सुबह अनन्या के घर भी गई थी, जहां उसने अनन्या का लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया था और उन्हें पूछताछ के लिए NCB दफ्तर आने का समन दिया था.
खबर है कि एक कथित whatsapp चैट में अनन्या का नाम आने की वजह से उनसे ये पूछताछ की गई है. अनन्या और आर्यन खान (Aryan Khan) अच्छे दोस्त हैं. आर्यन को NCB ने 3 अक्टूबर को क्रूज़ ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था, वो फिलहाल जेल में हैं.