Andhra Pradesh Rains: दक्षिण भारत में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. खासकर दक्षिणी राज्य तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश (Tamilnadu, Karnatak, Andhra Pradesh) में औसत से कहीं ज्यादा हो रही बारिश के कारण कई लोगों की मौत भी हो गई है. आंध्र प्रदेश में बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 31 से बढ़कर 34 हो गई है, जिसमें बचाव दल के तीन लोग भी शामिल हैं. जबकि 10 और लोगों का अभी भी लापता हैं. हालांकि चेन्नई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग (Chinnai-Kolkata National Highway) -16 पर भी ट्रैफिक आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया.
ये भी पढें: गलवान घाटी के हीरो संतोष बाबू 'महावीर चक्र' से सम्मानित, सूबेदार संजीव कुमार को 'कीर्ति चक्र'
गौरतलब है कि उत्तरी-पूर्वी मानसून के कारण तमिलनाडु में इस बार सामान्य से 68 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मनाली उपनगर के कई हिस्सों में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. कर्नाटक के बेंगलुरु में भी रविवार रात हुई तेज बारिश ने शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं.