एक साल से अधिक समय तक चला किसान आंदोलन फिलहाल स्थगित हो गया है. बुधवार यानी 15 दिसंबर को किसान दिल्ली की अलग-अलग सीमा से लौट गए...लेकिन उनका गुस्सा बरकरार है. MSP और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे जैसे तमाम मुद्दों पर उनका कहना है जब तक शरीर में खून है तब तक लड़ेंगे. ये बातें तब सामने आई जब मेरठ में editorji ने किसानों से बात की. आप भी सुनिए
ये भी पढ़ें: Lakhimpur कांड को लेकर दोनों सदनों में हंगामा...राहुल बोले- क्रिमिनल हैं मंत्री टेनी, मिले सजा
किसानों ने साफ किया कि आंदोलन तो फिलहाल स्थगित है. हम तो 15 जनवरी तक मांगे पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं.