कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन के 100 दिन पूरे हो गए हैं. धरना दे रहे किसानों ने 11 बजते ही केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पहुंचकर जाम लगा दिया. किसानों ने आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे को जाम करने की घोषणा की है. किसानों के रोड जाम को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है. केएमपी व आसपास के क्षेत्र में पुलिस की चार कंपनी तैनात की गई है. किसान संगठनों ने गुरूवार को ऐलान किया था कि 6 मार्च को कुंडली, मानेसर पलवर पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जाम करेंगे. इस दौरान किसी भी वाहन को निकलने नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के डासना, दुहाई, बागपत, दादरी,ग्रेटर नोएडा पर जाम किया गया. सभी किसान काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं.