कोरोना वायरस (Covid 19) की खतरनाक दूसरी लहर ने आर्थिक गतिविधियों (Economic Activites) की रफ्तार को थाम दिया. लिहाजा, फिर से पटरी पर लाने की कवायद तेज हुई है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) आने वाले दिनों में एक और आर्थिक राहत पैकेज (Economic Relief Package) का ऐलान कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस रिलीफ पैकेज में टियर 2 शहरों में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया जा सकता है.
साथ ही 4.5 लाख करोड़ रुपये की आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (Credit Line Guarantee Scheme) को भी शामिल करने की संभावना है. नवंबर 2020 में वित्त मंत्री द्वारा दिए गए बयानों के अनुसार सरकार पहले ही कुल 29 लाख करोड़ रुपये के उपायों की घोषणा कर चुकी है।