Crop Damage Compensation by Kejriwal Govt: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया. दिल्ली सरकार उन किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये का मुआवजा देगी जिनकी फसल बिन मौसम बरसात की वजह से खराब हो गई है.
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के किसानों (Kisans) को भरोसा दिलाते हुए कहा - फ़सलें बेमौसम बारिश से ख़राब हो गई हैं, किसान दुखी हैं. लेकिन किसानों की मदद के लिए हमेशा की तरह AAP की सरकार आपके साथ है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार उन सभी किसानों को मुआवजा देगी जिनकी फसल बेमौसम बारिश में बर्बाद हुई है. उन्होंने बताया कि इसके लिए हमने सर्वे शुरू कर दिया है और करीब डेढ़ महीने के अंदर सबको मुआवजा मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: साथ आए अखिलेश यादव और राजभर, बोले- अबकी बार, भाजपा साफ!