Punjab के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद उठे विवाद के जल्द शांत होने के संकेत दिए हैं. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि जो पार्टी का अध्यक्ष होता है, वह मुखिया होता है और मैंने खुद उनसे बात की है. चन्नी बोले कि सरकार के कुछ मंत्री भी उन से लगातार संपर्क में हैं और मतभेद जल्द सुलझा लिए जाएंगे. वहीँ मीडिया के एक तबके में ऐसी भी ख़बरें हैं कि कांग्रेस आलाकमान सिद्धू के यूं अचानक इस्तीफा देने से नाराज है और उसने राज्य सरकार में मंत्री परगट सिंह को हल निकालने कि जिम्मेदारी दी है.
राज्य में एक तरफ जहां ये सियासी सरगर्मियां जारी है वहीं चन्नी सरकार चुनावों को ध्यान में रख कर लोक लुभावन फैसले भी ले रही है. इसी के तहत बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद सीएम चन्नी ने राज्य में दो केबी तक के बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिल माफ किए जाने का ऐलान किया. उनके इस फैसले के बाद जो रकम माफ़ की जाएगी वो करीब 1200 करोड़ रुपये है. चन्नी ने बताया कि दोबारा कनेक्शन लगाने के लिए जो 1500 रुपये की फीस जमा होती है, वो भी पंजाब सरकार भरेगी. हालांकि, नई प्रक्रिया के बाद जो भी बिल आएंगे उन्हें ग्राहकों को खुद जमा करना होगा.