गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की नारेबाजी...
किसानों की ये खुशी वाजिब है...आखिरकार उनके आंदोलन के सामने केन्द्र सरकार झुक गई है और तीनों विवादित कृषि कानून (agricultural law) को वापस ले लिया है. उधर इस पूरे आंदोलन में सबसे ज्यादा चर्चित नेता रहे राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने PM के ऐलान पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है.
टिकैत ने कहा है कि हम आंदोलन (farmer protest) तत्काल वापस नहीं करेंगे, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. किसान नेता ने कहा कि अभी सराकर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर कमेटी बनाने और बिजली अमेंडमेंट समेत अन्य मुद्दों पर अभी बात होनी बाकी है.
ये भी पढ़ें: Repeals Farm Laws: आखिरकार किसानों के सामने झुकी मोदी सरकार, तीनों कृषि कानून वापसी का ऐलान
वैसे टिकैत ने ये भी कहा कि फिलहाल संयुक्त मोर्चा प्रधानमंत्री की घोषणा को लेकर बातचीत कर रहा है, आगे की रणनीति जल्द बताई जाएगी. बता दें कि PM मोदी ने तीनों कानूनों को वापसी लेने का ऐलान करते हुए किसानों से अपील की थी कि वो अपने खेतों में वापस लौट जाएं.