देश भर में कोरोना वायरस के केस अभी कम ही होने शुरू हुए थे कि ज़ीका वायरस (Zika Virus) का पहला मामला भी सामने आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में इस खतरनाक वायरस का पहला केस कानपुर में मिला. कानपुर में एक एयरफोर्स कर्मी इस वायरस से इन्फेक्टेड पाए गए हैं.
दरअसल पहले इन्हें बुखार हुआ था, लेकिन बाद में जांच करवाई गई तो वो ज़ीका वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई. फिलहाल इस अफसर को अस्पताल में शिफ्ट करवाया गया है और इनके कॉन्टैक्ट में आए 200 लोगों को आइसोलेट होने के लिए कहा गया है.
बताया जा रहा है कि पूरे इलाके को सैनिटाइज़ करवा दिया गया और सावधानी भी बरती जा रही है. राज्य में डेंगू के मामले पहले से ही फैले हुए हैं और ये वायरस भी मच्छर के जरिए ही फैलता है. इसके कई लक्षण डेंगू की तरह होते हैं लेकिन ये डेंगू से ज्यादा घातक वायरस है.
ये भी पढ़ें| लालू यादव का Congress पर वार, कहा- ज़मानत ज़ब्त कराने को क्या हम सब कुछ कांग्रेस के भरोसे छोड़ देते?