जम्मू-कश्मीर में सेना ने पाकिस्तान की एक और बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. बुधवार को बीएसएफ ने जम्मू के कठुआ सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा खोदी गई एक सुरंग का पता लगाया है. जम्मू बीएसएफ के आईजी एन एस जम्वाल के मुताबिक यह सुरंग करीब 150 मीटर लंबी है और यह करीब 25 से 30 फीट गहरी है. इस सुरंग का मुंह करीब ढाई से तीन फीट का है और यह सीमा से करीब 30 मीटर तक भारतीय इलाके में आकर खुलती है. बीएसएफ ने दावा किया है कि यह सीमा पर अब तक मिली नौंवी टनल है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजने के लिए कर रहा था. 22 नवंबर को भी सांबा सेक्टर में एक सुरंग का पता चला था जो पाकिस्तान की ओर जाती थी.