भारतीय सेना को लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर रुद्र के रूप में एक ताकतवर हथियार मिला है. सेना इसकी ताकत को बार-बार परखती रही है. बुधवार को भी इंडियन आर्मी की वेस्टर्न कमान ने इसी मकसद के साथ आर्मी एक्सरसाइज 'रुद्र कवच' को अंजाम दिया. भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि लाइट अटैक हेलिकॉप्टर रुद्र ने एकबार फिर सभी मानदंडों को पूरा किया. बता दें कि भारतीय सेना मौजूदा वक्त में 50 से ज्यादा रुद्र लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टरों का संचालन कर रही है. बता दें रुद्र वो हल्का लड़ाकू हेलिकाप्टर है जो लद्दाख जैसे ऊंचे इलाकों में भी उड़ान भरने और हमला करने में सक्षम है.