रिलायंस जियो के प्रतिनिधि बुधवार को डेटा सुरक्षा के मुद्दे पर संसदीय समिति के सामने पेश हुए. कंपनी से गूगल, फेसबुक और इसके उपयोगकर्ताओं के साथ डेटा शेयर करने संबंधी सवाल पूछे गए. इस पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने इनकार किया और बताया कि ये दोनों उनके वित्तीय निवेशक हैं. बैठक के बाद इसकी अध्यक्षता करने वाली भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कंपनी के प्रतिनिधि डेटा संरक्षण के पक्ष में थे. बता दें कि गूगल, फेसबुक, ट्विटर, एमेजॉन और पेटीएम के प्रतिनिधि पहले ही पैनल के सामने पेश हो चुके हैं जबकि ओला, उबर और एयरटेल के प्रतिनिधियों को पेश होने को कहा गया है.