महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर रिश्वत का आरोप लगाने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) के देश छोड़कर भागने (Fled India) का अंदेशा जताया जा रहा है. दरअसल एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन हत्या मामले (Mansukh Hiran murder case) की जांच कर रही NIA की टीम ने परमबीर सिंह को पूछताछ के लिए कई बार समन भेजा है, लेकिन उन्हें अबतक एक भी समन डिलीवर नहीं हुआ है. जिसके बाद NIA और महाराष्ट्र की जांच एजेंसियों को शक है कि परमबीर सिंह देश छोड़कर चले गए हैं.
NIA ने दायर चार्जशीट में कई ऐसे सबूत जोड़े हैं, जिन्हें देखकर एजेंसियों को परमबीर सिंह पर शक गहरा होने लगा है. एजेंसी को अंदेशा है कि एंटीलिया और मनसुख हिरेन हत्या मामले में उनका भी कोई हाथ रहा होगा. बता दें कि NIA की टीम परमबीर सिंह को ढ़ूंढ़ने के लिए छत्तीसगढ़ और हरियाणा के रोहतक सहित कई जगहों पर गई, लेकिन उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा है.