Antilia Security: देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर 'एंटीलिया' के आसपास मुंबई पुलिस ने सुरक्षा टाइट कर दी है. पुलिस के मुताबिक एक टैक्सी ड्राइवर ने फोन करके बताया कि उससे दो लोग एंटीलिया की लोकेशन पूछ रहे थे और उनके हाथ में एक बड़ा बैग था. इसके बाद पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी और इलाके की नाकेबंदी भी कर दी.
टैक्सी ड्राइवर के फोन के बाद पुलिस (Mumbai Police) उस वैगन आर कार की तलाश में जुटी है जिसमें मौजूद दो लोगों ने उससे एंटीलिया का पता पूछा था. पुलिस ने उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज मंगवाई है और चारों तरफ नाकाबंदी कर दी है.
इससे पहले 25 फरवरी 2021 को एंटीलिया के बाहर एक कार से 20 जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थीं. कार के अंदर से एक नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता को धमकी दी गई थी.
ये भी पढ़ें| Zydus Cadila: जायडस कैडिला वैक्सीन की कीमत तय, 265 रु प्रति डोज खरीदेगी सरकार