Antony Blinken in India: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 27 और 28 जुलाई के दो दिनी भारत दौरे पर आ रहे हैं, विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. यह अमेरिकी विदेश मंत्री (US Secretary of State) के तौर पर एंटनी ब्लिंकन की पहली यात्रा होगी, इस दौरान वो पीएम नरेंद्र मोदी समेत भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले मार्च में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन भारत दौरे पर आए थे.
माना जा रहा है कि ब्लिंकन की भारत यात्रा के दौरान फोकस द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर होगा, जिसमें अफगानिस्तान के बदले हालात पर चर्चा अहम होगी. वहीं इसका मकसद 2021 के अंत में वॉशिंगटन में क्वाड समूह (Quad Group) के नेताओं की मौजूदगी में होने वाले शिखर सम्मेलन का आधार तैयार करना भी होगा. आपको बता दें कि क्वाड में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल हैं. ये चीन की बढ़ती सैन्य ताकत और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उसकी बढ़ती पैठ और दादागिरी के मद्देनजर बनाया गया है.