मोदी सरकार के मजबूत पैरोकार माने जाते रहे बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी अब कोरोना को लेकर केन्द्र सरकार को घेरा है.
NDTV से बातचीत में अनुपम ने कहा कि उन्हें लगता है कि कोरोना (Corona) संकट में कहीं न कहीं वे लड़खड़ा गए.
यह समय उनके लिए इस बात को समझने का है कि छवि बनाने के अलावा भी जीवन में और भी बहुत कुछ है. उन्होंने कहा कि नागरिक के तौर पर हमें नाराज होना चाहिए. यह जरूरी है कि जो कुछ हुआ, उसके लिए सरकार को जवाबदेह ठहराया जाए.
यह भी पढ़ें | 24 घंटे में देश में आए 3.62 लाख नए केस, लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा मौतें
दरअसल अनुपम से पूछा गया था कि क्या सरकार के प्रयास अपनी छवि बनाने के बजाय राहत उपलब्ध कराने पर अधिक केंद्रित होने चाहिए थे. जिसके जवाब में इस मशहूर अभिनेता ने ये भी कहा कि मुझे लगता है कि ज्यादातर केसों में आलोचना जायज थी और सरकार के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह ऐसा काम करे जिसके लिए लोगों ने उसे चुना है.
मुझे लगता है कि केवल संवेदनहीन व्यक्ति ही ऐसे हालातों से अप्रभावित होगा. 66 वर्षीय एक्टर अनुपम की यह टिप्पणी अप्रत्याशित समझी जा रही है, उनकी पत्नी किरण खेर भी बीजेपी सांसद हैं. वे खुद भी हर मंच पर केन्द्र सरकार का बचाव करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें | दूर होगी वैक्सीन की कमी, अगस्त में करीब 18 करोड़ डोज़ का होगा देश में उत्पादन