आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में भगवान वेंकटेश्वर (Lord Venkateshwara) के मंदिर तिरुमाला (Tirumala) में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. भारी बारिश की वजह से तिरुपति में सड़कों पर तेज पानी के बहाव में सैकड़ों तीर्थयात्री फंसे दिखाई दिए. हालांकि, रेस्क्यू कर उन्हें वहां से निकाला गया.
आलम ये है कि रेनीगुंटा स्थित तिरुपति अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा भी पानी में डूबा रहा, जिससे वहां आने वाले विमानों की लैंडिंग रोकनी पड़ी है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने भारी दवाब की वजह से इस इलाके में तेज बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें: Arunachal में 6 किमी अंदर China ने बनाया एन्क्लेव, सेना ने कहा- ये चीन का ही इलाका
रिपोर्ट्स के मुताबिक तिरुमाला पहाड़ियों पर मुख्य मंदिर से सटे चार 'माडा स्ट्रीट' और वैकुंठम कतार परिसर बारिश की वजह से डूब गए हैं. तिरुमाला पर स्थित जपली अंजनेय स्वामी मंदिर भी जलमग्न हो गया. जिसकी वजह से कई श्रद्धालु वहीं फंस गए. फिलहाल भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन कुछ समय के लिए रोक दिया गया है.
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक बाढ़ और भूस्खलन के बाद तिरुमाला पहाड़ियों की ओर जाने वाले दो घाट मार्गों को बंद कर दिया गया है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अधिकारियों ने पवित्र पहाड़ियों पर फंसे तीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त भोजन और आवास की व्यवस्था की है.