आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने कहा है कि पैंगॉन्ग लेक के किनारों से भारत और चीन की सेनाओं का पीछे हटना दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद रहा है. जनरल नरवणे ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख समेत LAC के दूसरे टकराव वाले मुद्दों के समाधान के लिए हमने रणनीति बनायी हुई है. बुधवार को एक वेबिनार में आर्मी चीफ बोले कि, भविष्य में बातचीत करने के लिए निश्चित तौर पर हमारे पास प्लान है. लेकिन वह रणनीति क्या होगी और समझौते पर क्या प्रगति होगी, यह देखना होगा. सेना की लंबे वक्त की रणनीति पर बात करते हुए जनरल नरवणे ने कहा कि सेना दो नहीं बल्कि ढाई मोर्च की लड़ाई के लिए तैयार है. हालांकि आर्मी चीफ ने ये भी कहा कि लद्दाख गतिरोध के दौरान पाकिस्तान और चीन के बीच सांठ-गांठ जैसा कोई संकेत नहीं मिला था. साथ ही उन्होंने कहा कि चीन के साथ भरोसे का मसला है, इसलिए अब हम होशियार रहेंगे.