कश्मीर घाटी में बढ़ते आतंकी वारदातों के बीच आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने मंगलवार को कश्मीर के दौरे पर पहुंचे. नरवणे ने न सिर्फ जम्मू-कश्मीर में व्हाइट नाइट कोर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया बल्कि लाइन ऑफ कंट्रोल पर भी हालात का जायजा लिया.
घाटी में बढ़ते टारगेट किलिंग और घुसपैठ की समस्या के बीच ऑर्मी चीफ का जम्मू कश्मीर दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. LoC पर आर्मी चीफ के दौरे ने पाकिस्तान के भी कान खड़े कर दिए हैं.
इस बीच उन्होंने सेना को आतंकियों के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर अहम निर्देश दिया है. नगरोटा सैन्य मुख्यालय पहुंचे नरवणे ने सैन्य अधिकारियों से कहा है कि पुंछ में घेरे गए आतंकी किसी कीमत पर भागने नहीं चाहिए.