Jammu and Kashmir में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को उरी (Uri) के नजदीक तीन आतंकियों (Terrorists) को ढेर कर दिया. जवानों ने इन आतंकियों के पास से पांच AK-47 राइफल, 5 एके 47 की मैगजीन, सात पिस्तौल, 24 UBGL ग्रेनेड, 38 चीनी हथगोले, सात पाकिस्तानी ग्रेनेड और 35000 पाकिस्तानी करेंसी बरामद की है. सेना ने ऐसा दावा किया है कि ये आतंकी PoK के रस्ते भारत में घुसे थे और इनका टारगेट किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देना था.
सेना को पहले ही ऐसे इनपुट मिले थे कि उरी और आस पास के इलाकों में सीमा पार से आतंकी किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. 18 सितंबर से ही सेना इलाके में गहन तलाशी अभियान चला रही ही जोकि इन आतकियों के मारे जाने के बाद भी जारी है.