भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध को लेकर एक बड़ी बात सामने आयी है. गतिरोध के दौरान मई में भारतीय सेना को LAC पर '6-7 जगहों को पहचान कर कब्जा करने का' आदेश दिया गया था. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि निर्देशों के बाद सेना ने योजनाएं बनाईं और अगस्त-अंत कई इलाकों पर कब्जा कर लिया. जिसमें मुखपरी, रेजांग ला, रेचिन ला, गुरुंग हिल और सब सेक्टर में पैंगॉन्ग त्सो के दक्षिणी किनारे का क्षेत्र शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने कहा कि बातचीत में समय लग सकता है और सरकार इंतजार करने को तैयार है.