CDS Bipin Rawat Death News: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानि तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल बिपिन रावत नहीं रहे. बुधवार दोपहर हेलिकॉप्टर क्रैश में उनकी मृत्यु हो गई है. ये हादसा तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में हुआ जब वो ऊटी के पास वेलिंगटन के मिलिट्री स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ, हालांकि भारतीय वायु सेना ने हादसे की जांच कर रही है.
वेलिंगटन स्टाफ कॉलेज जाने के लिए जनरल रावत दिल्ली से पत्नी और स्टाफ के साथ कोएंबटूर के पास सुलूर विमान से आए. यहां से वो Mi-17V5 हेलिकॉप्टर जो कि सबसे सुरक्षित माना जाता है उसमें सवार होकर वेलिंगटन के लिए रवाना हुए. चॉपर में उनके साथ उनकी पत्नी और स्टाफ समेत कुल 14 लोग सवार थे.
लेकिन शायद खराब मौसम की वजह से दोपहर 12.20 पर हेलिकॉप्टर कुन्नूर के जंगलों में क्रैश कर गया. आग की उठती लपटें और चारों तरफ बिखरा हेलिकॉप्टर का मलबा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयावह रहा होगा. शवों की पहचान भी मुश्किल हो गई, जिस वजह से अब DNA टेस्ट के जरिए इनकी पहचान की बात कही गई है.
प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री समेत तमाम लोगों ने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को इसपर संसद में बयान देंगे.