Republic TV के अर्नब गोस्वामी को बड़ा झटका लगा है. द ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग रेग्युलेटरी ने उनके चैनल पर 20 हजार यूरो यानी करीब 18 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना हेट स्पीच मामले में उल्लंघन को लेकर लगाया गया है. ऑफिस ऑफ कम्युनिकेशन्स के मुताबिक 'पूछता है भारत' शो में बहुत सारी हेट स्पीच हैं और ये बेहद भड़काऊ भी हैं. उन्होंने कहा कि किसी धर्म या मान्यता के खिलाफ भेदभावपूर्ण और गलत भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए. आदेश में कहा गया है कि पाकिस्तानी लोगों के खिलाफ कार्यक्रम में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है.