खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में अरेस्ट किए गए रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी को रविवार सुबह नवी मुंबई से तलोजा जेल शिफ्ट कर दिया गया. तलोबा जेल में शिफ्ट करने के दौरान कैदी वैन से ही रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने कहा कि उन्हें उनके वकील से बात नहीं करने दिया जा रहा था और टॉर्चर किया जा रहा है. अर्नब गोस्वामी ने हाथ जोड़कर मीडिया से कहा कि मैंने पुलिस से कई बार निवदेन किया कि मुझे मेरे वकीलों से बात करने दी जाए. उन्होंने कहा कि उन्हें जान का खतरा है. अर्नब ने कहा कि मेरी पुलिस कस्टडी खारिज कर दी गई थी. सभी देख रहे हैं कि मेरे साथ क्या हो रहा है. वे प्रक्रिया में देरी करना चाहते हैं, जिससे मुझे जेल में रखा जा सके. अर्नब बोले कि कृपया मुझे जमानत दी जाए. मैं सुप्रीम कोर्ट से अपील कर रहा हूं.