रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने चीफ जस्टिस को लेटर लिख कर मानवाधिकार का मुद्दा उठाया है. मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे से अपील की गई है कि अर्नब के मामले में सर्वोच्च अदालत मूलभूत मानवाधिकारों के खुले उल्लंघन का संज्ञान ले और मुंबई पुलिस की ओर से न्याय को पहुंचाए जा रहे आघात पर रोक लगाई जाए. भाटिया ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि मुंबई पुलिस की ओर से अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी और हिरासत ''साफ तौर पर असंवैधानिक, स्पष्ट रूप से अवैध, सत्ता के दुरुपयोग का टेक्स्टबुक केस है. बीजेपी नेता भाटिया ने कहा कि रिपब्लिक मीडिया और इसके एडिटर को अपना काम करने के लिए निशाना बनाया जा रहा है और अपमानित किया जा रहा है. बता दें सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था.