भारत में ब्लैक फंगस (Black Fungus) यानी कि म्यूकोरमाइकोसिस का प्रकोप तेजी से अपने पांव पसार रहा है. देश में ब्लैक फंगस के कुल मामलों की संख्या 11 हजार 717 हो गई.
इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य गुजरात है. खबर है कि गुजरात में अब तक 2,859 मामले पाए गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के 2 हजार 770 केस मिले हैं. देश के अन्य राज्यों की बात करें ते, आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के 768, मध्य प्रदेश में 752 और तेलंगाना में 744 केस सामने आए हैं.
बता दें अब तक सभी राज्यों को एम्फोटेरिसिन-बी की 29 हजार 250 शीशियां आवंटित की गई हैं. ‘एम्फोटेरिसिन बी’ का इस्तेमाल ‘म्यूकरमाइकोसिस’ के उपचार के लिए किया जाता है. इसे ‘ब्लैक फंगस’ भी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें | Mucormycosis या Black Fungus के बारे में AIIMS Director ने दी पूरी जानकारी