Salman Khurshid House: सीनियर कांग्रेस लीडर सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक बयानों में दिखने वाली आग उनके घर तक पहुंच गई है. नैनीताल में उनके घर पर सोमवार को आग लगा दी गई (House Torched), पत्थरबाजी की गई. इसकी जानकारी खुद सलमान खुर्शीद ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दी.
सलमान खुर्शीद के घर पर हमले का आरोप भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगाया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा (BJP Flag) था. वे सांप्रदायिक नारे लगा रहे थे. खुर्शीद के घर पर जिस समय हमला हुआ, संयोग से परिवार का कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं था. इस घटना में किसी के घायल होने की बात अब तक नहीं कही जा रही है. वहां मौजूद सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
बता दें कि सलमान खर्शीद ने अपनी हालिया किताब में 'हिंदुत्व' (Hindutva) को हिंदू धर्म से अलग राजनीतिक हथियार बताया है और उसकी तुलना ISIS और बोको हरम से की है, जिस वजह से उनका भाजपा और हिंदुत्ववादी संगठन कर रहे हैं. अपनी किताब में उन्होंने लिखा है - 'साधु-संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुइज्म को जानते हैं उसे किनारे करके 'हिंदुत्व' के ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है जो हर पैमाने पर ISIS और बोको हरम जैसे संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है.'
विरोध करने वालों पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि, ऐसा लगता है कि कुछ लोग हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. वे हिंदू धर्म के दुश्मन हैं और डरते हैं कि उनकी सच्चाई सामने आ जाएगी.
ये भी पढ़ें| Fight in JNU: ABVP और वामपंथी छात्रों के बीच हुई मारपीट, एक-दूसरे पर लगाए आरोप