China's infiltration and military drill: LAC पर चीन की बढ़ती घुसपैठ और मिलिट्री ड्रिल को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना (Indian army) ने भी कमर कस ली है. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से सटी चीन सीमा पर भारतीय सेना ने बोफोर्स तोप (Bofors) की तैनाती कर दी है. इसके अलावा पहली बार अरुणाचल प्रदेश में एविएशन ब्रिगेड को तैनात किया गया है. इस ब्रिगेड में अटैक हेलिकॉप्टर भी शामिल हैं. साथ ही साथ सैनिकों को LAC के पास पहुंचाने के लिए चिनूक भी तैयार है. वहीं बॉर्डर पर निगरानी के लिए ड्रोन की तैनाती की गई है.
भारत ने LAC के पास स्थित पहाड़ों पर अपग्रेडेड L70 एंटी-एयरक्राफ्ट गन भी तैनात किये हैं. इन हथियारों में ऑटोमैटिक तरीके से अपने टारगेट पर निशाना लगाने की खासियत है.
न्यूज एजेंसी ANI ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश में चीन से लगी सीमा पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है. चीन की किसी भी चालबाजी का किसी भी समय मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है.